अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज। युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार राय ने फारबिसगंज नगर अध्यक्ष पद पर मो.नसीम अंसारी को मनोनीत किया है। बकायदा मनोनयन का पत्र उन्होंने मो.नसीम अंसारी को देते हुए आशा व्यक्त करते हुए कहा कि फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में नसीम अंसारी के मनोनयन से संगठन मजबूत धारदार और गतिशील बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार राय ने कहा कि संगठन की मजबूती के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू और एनडीए के प्रत्याशी को जीत दिलाकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद पर बैठाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के आम आवाम के नेता हैं, और सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हुए विकास के नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। वहीं नवमनोनित नगर ...