बदायूं, सितम्बर 22 -- केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सांसद खेल महोत्सव विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा बच्चों का मानसिक विकास पढ़ाई से होता है, जबकि शारीरिक विकास खेलने से होता है। सरकार की मंशा है कि युवा पीढ़ी शरीर से विकसित हो।जिसके लिए खेल आयोजन सरकार द्वारा करवाये जा रहे हैं।देश का युवा जब मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा। 150 करोड़ भारतवासियों की वजह से हिंदुस्तान का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।विश्व के एक देश के नेता भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा करते हैं तीसरे दिन में अपने बयान से बदल जाते हैं।भारत...