उरई, नवम्बर 13 -- उरई। सीएचसी कोंच में नसबंदी शिविर में अनुपस्थित मिले तीन डॉक्टरों से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। कोंच सीएचसी में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यवस्थाओं का हाल जानने प्रभारी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा ने निरीक्षण किया। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश, जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.आदिल अंसारी और सीएचसी कोंच में तैनात डॉ. रीता अनुपस्थित मिलीं। शिविर में अनुपस्थित मिले तीनों डॉक्टर से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी वर्मा ने नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...