भभुआ, नवम्बर 24 -- एसीएमओ ने मेडिकल अफसरों व अन्य के साथ बैठक कर दिए निर्देश निमोनिया की पहचान व जागरूकता लाने के लिए चलेगा अभियान भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन कार्यालय में एसीएमओ डॉ. शांति कुमार मांझी की अध्यक्षता में सोमवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा तथा सांस कार्यक्रम के सफल संचालन को बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि सांस कार्यक्रम के तहत आशा 0-5 साल तक बच्चों में निमोनिया की पहचान करेंगी तथा समुदाय में जागरूकता फैलाएंगी। इस कार्यक्रम में आशा, एएनएम और अस्पताल स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को प्राप्त कराकर बच्चों को बीमारी एवं मृत्यु से बचाव की जा सकती है। विटामिन की उचित खुराक बच्चों में रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। इसपर ध्यान देना है। स्वच्छ वातावरण एवं यनिसर्व...