बिहारशरीफ, जुलाई 15 -- जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा : नसबंदी को लेकर अब भी जागरूकता की कमी, 2024 में महज 9 फीसद लक्ष्य हुआ पूरा इस बार 102 नसबंदी और 1590 बंध्याकरण का लक्ष्य, लोगों को किया जा रहा जागरूक नसबंदी में एक साल में महज 4 फीसदी तो बंध्याकरण में 13 फीसदी की दर्ज की गयी वृद्धि फोटो : परिवार नियोजन : सदर अस्पताल में लगा परिवार नियोजन मेला। फाइल फोटो बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नसबंदी को लेकर अब भी समाज में जागरूकता की काफी कमी है। इस कारण आज भी पुरुष नसबंदी के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। पखवारा के दौरान 2024 में नसबंदी में महज नौ फीसद लक्ष्य पूरा हुआ था। हालांकि, वर्ष 2023 और 2024 की उपलब्धियों को देखें, तो लक्ष्य हासिल करने में नसबंदी और बंध्याकरण दोनों में जिला ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार 102 नसबंदी और 1590 बंध्याकरण करने का लक्ष्य ह...