मुजफ्फर नगर, मई 16 -- शाहपुर और बुढ़ाना ब्लॉकों में शुक्रवार को आयोजित नसबंदी कैम्पों में 65 नसबंदियां की गईं, जिनमें 62 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल रहे। महिला नसबंदी की प्रक्रिया डॉ. शिखा गुप्ता ने तथा पुरुष नसबंदी डॉ. चारु ढल ने संपन्न कराई। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रमों को केवल आंकड़ों तक सीमित न रखते हुए विभाग द्वारा इन्हें मानवीय दृष्टिकोण से संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, शाहपुर डॉ. ओ.पी. जयसवाल और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बुढ़ाना डॉ. अर्जुन सिंह ने जानकारी दी कि इस अभियान को आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों के सहयोग से प्रभावी ढंग से चलाया गया। इस अभियान ...