मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इस बार नसंबदी अभियान को गंभीरता से ले रहा है। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हो गया है, जिसके लिए सभी चिकित्सा केंद्रों पर तैनात चिकित्सकों को टारगेट दे दिए गए हैं। शहर की छह पीएचसी को पांच-पांच नसबंदी करने के टारगेट दिए है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को 10-10 केस करने होंगे। परिवार नियोजन की दशा में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से शुरू हो गया है, जो चार दिसंबर तक चलेगा। इस बाद पुरूष नसबंदी अभियान को सफल बनाने में पीएचसी के चिकित्सकों का भी अहम रोल रहेगा। जिले में 42 के करीब पीएचसी है, जिसमें से छह पीएचसी शहर में है। इसके साथ ही खतौली और बुढ़ाना भी अर्बन पीएचसी में शामिल है। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डा. दिव्या वर्मा ने बताया कि अर्बन पीएचसी में शहर की ब्रह...