आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- आजमगढ़, संवाददाता। महराजगंज थाना क्षेत्र के नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम जियावन का पूरा गांव निवासी 35 वर्षीया महिला नसबंदी के बाद से बीमार चल रही थी। उपचार के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महराजगंज थाना क्षेत्र के नौवरार देवारा जदीद किता प्रथम जियावन का पूरा गांव निवासी 35 वर्षीया गुड्डी पत्नी गंगासागर यादव ने छह माह पूर्व नसबंदी करायी थी। पति ने बताया कि नसबंदी के बाद से ही गुड्डी बीमार हो गयी। उसका क्षेत्र के एक डॉक्टर से दवा चल रही थी। उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और हालत बिगड़ती चली गयी। शनिवार की शाम को उसकी मौत हो गयी। पत्नी की मौत के बाद पति ने थाना पर घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमा...