अंबेडकर नगर, जून 10 -- सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा तहसील क्षेत्र के पकड़ी भोजपुर की एक महिला नसबंदी के पांच साल बाद गर्भवती हो गई। जिला अस्पताल में इसकी पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग मे खलबली मची हुई है। जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक की ओर से दवा खिलाकर भ्रूण को मारा जा चुका है। महिला मरे भ्रूण को निकलवाने के लिए महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में चक्कर काट रही है। पकड़ी भोजपुर के ठिकवा निवासिनी किरन ने फरवरी 2021 में स्वास्थ्य विभाग की योजना के तहत नसबंदी कराया था। बीते दिनों शंका हुई कि उसके पेट में बच्चा पल रहा है तो उसने बीते दो जून को जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ स्नेहा को दिखाया। महिला चिकित्सक ने जब जांच की तो महिला के पेट में ढाई माह का गर्भ मिला। नसबंदी के बाद महिला के गर्भवती होने की सूचना से स्वास्थ्य वि...