अमरोहा, जुलाई 29 -- सीचएसी की महिला चिकित्सकों पर नसबंदी में लापरवाही का एक और आरोप लगा है। नसबंदी के आठ माह बाद बेटे को जन्म देने वाली महिला के पति ने सीएमओ व डीएम से मामले की शिकायत की है। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव दढ़ियाल निवासी सूरजपाल पुत्र विद्याराम का कहना है कि बीते वर्ष 27 नवंबर को सीएचसी में उन्होंने पत्नी प्रीति देवी की नसबंदी कराई थी। अब आठ माह बाद प्रीति ने बेटे को जन्म दिया है। सूरजपाल का कहना है कि उस पर पहले से तीन बच्चे हैं। अब चौथा बच्चा होने से उनके लालन-पालन के लिए पैसे की चिंता होने लगी है। वह मजदूरी कर किसी तरह परिवार की गुजर-बसर कर रहा है। आरोप लगाया कि सीएचसी के चिकित्सकों की लापरवाही के चलते नसबंदी आपरेशन सफल नहीं हो सका। वहीं चिकित्साधिकारी डा.शशांक चौधरी ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है। गौरतलब है...