मुजफ्फर नगर, मार्च 5 -- जानसठ। सरकारी अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन कराने के बाद भी महिला दो माह की गर्भवती हो गई। पीड़िता महिला व उसके पति ने एसडीएम से मिलकर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। गांव तिसंग निवासी महिला छोटी अपने पति महताब के साथ तहसील में एसडीएम सुबोध कुमार से मिले। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष गुडिया सैनी भी उनके साथ थी। पीड़िता छोटी ने एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने छह साल पहले जानसठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी का ऑपरेशन कराया था। आरोप है कि इसके बाद भी अब वह दो माह की गर्भवती है। यह भी आरोप है कि जब उसने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि उसके शरीर में गंभीर बीमारी है। इस कारण महिला को खाने-पीने और ...