सोनभद्र, मार्च 18 -- सोनभद्र, संवाददाता।होली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने राबर्ट्सगंज, घोरावल व शाहगंज क्षेत्र में दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 31 किलो मिलावटी खोवा, जिसका मूल्य करीब 7750 रूपये को नष्ट कराते हुए कुल सात नमूने लिए गए। होली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से दुकानों पर छापेमारी की गई। जनपद में स्थित प्रत्येक निर्माण इकाई, रिलेबलर, पैकर, कोल्ड स्टोरेज, भंडारण इकाईयों एवं सम्बन्धित मंडियों का15 से 24 मार्च तक छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। छापेमारी मे अब तक 31 किलो खोवा नष्ट किया गया। सोमवार को टीम ने सरंगा शाहगंज स्थित एक खाद्य निर्माण प्रतिष्ठान खाद्य पदार्थ खोवा का एक नमूना तथा दूध का एक नमूना। फूलवारी पुरना स्थित एक खाद्य निर्माण प्रतिष्ठान खाद्य पदार्थ...