टिहरी, नवम्बर 19 -- ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा के नेतृत्व में संचालित शराब नहीं-संस्कार दो अभियान के तहत जीआईसी ढुंगीधार और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल में नशामुक्त भारत अभियान के शपथ ली गई। बहुगुणा ने कहा कि नशा जीवन को अंधकारमय बनाता है, जबकि संस्कार जीवन को प्रकाश की ओर ले जाते हैं। रॉड्स जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के जगदीश बडोनी ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों की जानकारी दी। जीआईसी ढुंगीधार क ेप्रधानाचार्य डॉ. सुशील कोटनाला ने पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि हमारी सोच सकारात्मक है, तो हम किसी भी बुराई का सामना कर सकते हैं। काउंसलर रंजीता थपलियाल ने भी छात्रों को नशे से होने वाली दिव्यांगता और मानसिक बीमारियों के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर जाहिद हसन, बादर...