बिजनौर, अगस्त 3 -- भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने गोष्ठी में युवाओं से अपील की है कि नशे से दूर रहे। नशा समाज में फैलकर समाज को खोखला करने का काम कर रहा है। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव आने वाले हैं। चुनाव में नशा बांटने वालों से दूरी बनाए। शिक्षा पर ध्यान दें। रविवार को चंदक के बैंक्वेट हाल में भाकियू अराजनैतिक की गोष्ठी हुई। जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत कराने और यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता तो संघर्ष के लिए तैयार रहने का किसानों से आह्वान किया। नौजवानों को राष्ट्र की धरोहर बताते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने गोष्ठी में उत्तम शुगर मिल बरकातपुर से चंदक तक नहर की पटरी को पक्का कराए जाने, बिजली...