नोएडा, जून 26 -- ग्रेटर नोएडा। अवैध नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को एडीएम मंगलेश दुबे ने कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की बैठक ली। एडीएम ने अधिकारियों को कॉलेज स्तर पर अवैध नशे से छात्रों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम शुरू करने के आदेश दिए। छात्रावास और पीजी में औचक रूप से निरीक्षण करने के लिए कहा। इस दौरान तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से तंबाकू के दुष्प्रभाव के विषय पर जानकारी दी गई। साथ ही अब तक हुई कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...