कोडरमा, जून 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्यव्यापी नशामुक्ति जागरुकता अभियान के अंतर्गत कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा 26 जून को समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक थीम आधारित मैराथन दौड़ से हुई, जिसका शुभारंभ महाराणा प्रताप चौक से हुआ और समापन जेजे कॉलेज परिसर में हुआ। इस दौड़ में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, सरकारी कर्मी, पुलिस बल तथा आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में एक सकारात्मक संदेश देना था। मुख्य कार्यक्रम जेजे कॉलेज परिसर में आयोजित हुआ, जहां उपायुक्त ऋतुराज एवं पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डीसी ने कहा कि नशा व्यक्ति की सोच, स्वास्थ्य और भविष्य को नष्ट करता है। यह अभियान समाज को जागरूक करने की दिश...