नैनीताल, दिसम्बर 6 -- नैनीताल। तल्लीताल रामलीला स्टेज हरिनगर में शनिवार को नशा छोड़ो, दूध पियो जनजागरण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नशे से दूर रहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने कहा कि देश ने विकसित भारत 2047 का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने के लिए नशे जैसी बुराइयों को जड़ से समाप्त करना होगा। सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत और ड्रग फ्री उत्तराखंड के तहत बड़े स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष पूरन मेहरा ने कहा कि नशे के दुष्परिणाम समाज में स्पष्ट दिख रहे हैं। मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए सामूहिक रूप से एकजुट होकर काम करना होगा। कार्यक्रम में कुल्हड़ में दूध वितरित कर नशा छोड़ने का संदेश दिया गया। इस दौरान पूर्व वन क्...