सिमडेगा, जुलाई 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। उप प्राचार्य सह बर्सर फादर ब्रूनो टोप्पो ने कहा कि नशे से दूर रहने वाले छात्र भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, खिलाड़ी और नेता बनते हैं। देश को ऐसे ही जागरूक, साहसी और नशा-मुक्त युवा चाहिए, जो समाज को नई दिशा दे सकें। फा ब्रुनो शनिवार को सेंट जेवियर कॉलेज सिमडेगा में नशापान को लेकर आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में कही। मौके पर कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के छात्रों ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशापान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। नशा एक धीमा ज़हर विषय पर चले जागरुकता अभियान के दौरान कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। मौके पर छात्रों ने मनमोहक नाटक प्रस्तुत कर लोगों को नशापान से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में उप प्राचार्य सह बर्सर फादर ब्रूनो टोप्पो एवं उप प्राचार्य फादर समीर ज...