हाथरस, जून 27 -- अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस पर द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस के अवसर पर द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) 9 यूपी बटालियन ने नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर एवं ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। एनसीसी कैडेटों ने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी और भाषण शामिल थे। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम ...