बदायूं, नवम्बर 14 -- बिल्सी। नगर स्थित एनए इंटर कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया और उन्हें नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में ब्रह्माकमारी ऊषा ने शराब के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला। बीके गीता ने कहा नशे से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने नशे को समाज के पतन का कारण बताते हुए कहा कि एक शिक्षित समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब उसके युवा नशे से मुक्त रहें। ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से एलईडी टीवी के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के दृश्य दिखाए गए, इस मौके पर बीके कुसुम, उषा, गीता दीक्षित, मुन्नालाल शाक्य, देवेंद्र कुमार,...