किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज। संवाददाता मंगलवार को शहर के अनुमंडल कार्यालय परिसर में नशा-मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किशनगंज एसडीएम अनिकेत कुमार ने सभी कर्मियों को खुद नशामुक्त रहने तथा समाज को नशा से दूर रखने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए आवश्यक है कि हर नागरिक नशामुक्त रहने का संकल्प ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...