फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की तरफ से संयुक्त रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्त हरियाणा का प्रभाव अब दिखाई देने लगा है। जिले के युवा अब नशे की बुरी लत को स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान के शुरू होने के बाद से अब तक 20 से अधिक लोग नशे की बुरी लत को पूरी तरह छोड़ चुके हैं। इसमें शराब, धूम्रपान और अन्य प्रकार का सूखा नशा जैसे अफीम, गांजा, चरस लेने वाले लोग शामिल हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे पखवाड़े में अभी हाल ही में तीन लोगों ने नशे से पूरी तरह तौबा कर ली है और अब वह अपनी व अपने परिवार की देखभाल कर रहे हैं। पांच सौ से अधिक लोगों की काउंसिंलिंग की स्वास्थ्य विभाग ने 14 अगस्त को नशा मुक्त हरियाणा के तहत पखवाड़ा आयोजित किया।...