छपरा, जून 3 -- मशरक,एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में दरवाजे पर आकर नशे की हालत मे गाली-गलौज करने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया।घायलों में खजुरी गांव निवासी सुनील मांझी पिता शिव कुमार माझी,उनकी पत्नी मुन्नी देवी, भाई कमलेश माझी, पितंबर माझी,माता लाइची देवी,अभिषेक माझी पिता कमलेश मांझी शामिल है।इस मामले में सुनील मांझी द्वारा थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है।जिसमे कहा गया है कि नशे की हालत में पड़ोसी तीन लोग दरवाजे पर आए और गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया। बारात में फरमाइश गीत को लेकर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग घायल मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के अरना टोला बारोपुर गांव में जातीय गाना बजाने के ...