गुड़गांव, जुलाई 21 -- गुरुग्राम। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और राहगीरों को परेशान करने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 20 जुलाई को फर्रुखनगर पुलिस थाना की टीम द्वारा बावड़ी गेट के नजदीक की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सतीश निवासी रूपगढ़, चरखी-दादरी और नरेश पाल निवासी मानपुर चिकिटया, बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। फरुखनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...