गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस ने सख्ती दिखाई है। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने ऐसी ही गतिविधियों में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया है। रविवार को विजय पार्क, मदनपुरी रोड पर पुलिस टीम ने पाया कि दो युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे और आमजन के आवागमन वह रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो रही थी। पुलिस ने मौके से दोनों आरोपियों को काबू किया, जिनकी पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी शुभम इलेक्ट्रॉनिक्स, उतरी आनंदपुरी फुलवारी, पटना, बिहार और रंजीत सिंह निवासी गांव रसूलपुर, अरबल, बिहार) के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...