औरैया, नवम्बर 30 -- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के साला मंदिर गांव में शुक्रवार देर रात शराब पीकर हुड़दंग मचाने से रोकने पर दो पक्षों में लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। ग्राम साला मंदिर निवासी राम-लखन ने बताया कि उसका बेटा सौरभ देर शाम नशे में घर आया और भाई से उलझने लगा। इसी दौरान पड़ोसी छोटू भी बाहर निकल आया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर छोटू के घर से आधा दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों के साथ आ गए और हमला बोल दिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठियां चलने लगीं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भे...