समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के किशनपुर बैकुंठ गांव में शुक्रवार रात एक शादी समारोह के दौरान नशे की हालत में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान जय शंकर सिंह के रूप में हुई। परिवार में आयोजित शादी समारोह के दौरान वह नशे में बेकाबू होकर हंगामा करने लगा। परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...