जहानाबाद, जून 14 -- काको ,निज संवाददाता पुलिस कप्तान अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पाली थाना पुलिस ने शनिवार को महादेवपुर गांव में छापेमारी कर एक युवक को शराब के नशे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान काजू कुमार के रूप में की गई है। थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि परिजनों की ओर से सूचना मिली थी कि काजू कुमार अक्सर शराब के नशे में घर में उपद्रव करता है और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करता है। कई बार समझाने के बाद भी उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार को भी जब उसने घर में हंगामा शुरू किया और मारपीट की, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए गश्ती दल को भेजा गया और आरोपी को मौके से पकड़कर थाने लाया गया। थाने में मेडिकल जांच के बाद युवक के शराब पीन...