बक्सर, दिसम्बर 5 -- नावानगर। बासुदेवा थाना क्षेत्र के स्थानीय बिंदटोली गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई, कि तीन लोग शराब पीकर एनएच 120 पर हंगामा कर राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही दो लोग भाग गए। लेकिन, मनहथा गांव निवासी एक युवक मुकेश पांडेय पुलिस से उलझ गया। साथ ही सड़क से गुजर रही वाहनों पर पत्थर चलाने लगा। जिसे पकड़ कर थाने में लाया गया। थाने में आने के बाद भी उसने उपद्रव कर खिड़की के शीशे तोड़ दिये और पुलिस पदाधिकारी के साथ गाली-गलौज करने लगा। नावानगर सीएचसी में मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...