दरभंगा, जुलाई 14 -- केवटी। स्थानीय पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करते खिरमा- पथरा मुसहरी टोल से विवि थाने के कटहलबाड़ी निवासी मो. हसन को गिरफ्तार किया है। वहीं, केवटी थाने के खिरमा पथरा गांव के एक अन्य को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। दोनों को थाने पर लाकर ब्रेथ एनेलाजार से जांच के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मधुबनी से बाइक चोर गिरफ्तार लहेरियासराय। लहेरियासराय थाने की पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। वह मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाने के मठिया कमलावाड़ी निवासी ललित सहनी है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गत दो नवंबर को एक बाइक की चोरी हुई थी। इसके उद्भेदन के लिए टीम गठित की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित चोरी की बाइक खरीदता था। उसे वह शराब तस्करी में इस्तेमाल करता था। उसके खिलाफ चोरी के मामले में मधुबनी व...