दरभंगा, सितम्बर 10 -- मनीगाछी। नेहरा थाना क्षेत्र के धूंसी गांव में शराब पीकर हंगामा करते पकड़े गए तीन शराबियों को नेहरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि नेहरा पश्चिमी पंचायत के धूंसी गांव से सूचना मिली कि तीन लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही गश्ती दल में शामिल एसआई रंजीत कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी गई। गश्ती दल के धूंसी पंचायत भवन के पास पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी देख तीनों भागने लगे। पुलिस के जवानों ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया। तीनों की ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराए जाने पर शराब पीने की पुष्टि होने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इनमें बाजितपुर थाना क्षेत्र के छुड़िया गांव निवासी संतोष कुमार सदाय, बहेड़ा थाना क्षेत्र के अमैठी गांव नि...