औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा में शराब के नशे में हंगामा और मारपीट कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता रूबी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनका देवर सुजीत कुमार उर्फ पप्पू शराब के नशे में गाली-गलौज और घर में तोड़फोड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने दांत से उनका हाथ काट लिया और उनके पुत्र के साथ भी मारपीट कर सिर फोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शराब सेवन और मारपीट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...