आगरा, दिसम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे में एक शादी वाले घर में बुधवार रात को मातम छा गया। कादरगंज रोड स्थित मैरिज होम के बाहर रात करीब 1:30 बजे नशे में धुत कार सवार रिश्तेदारों ने जानबूझकर कार चढ़ा दी, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग बाल-बाल बच गए। नगला मंसा के विकास यादव की शादी के मौके पर, दूल्हे के पिता गिरीश सिंह अपने बेटे धर्मेंद्र को नशे में देखकर नाराज हो गए और रिश्तेदारों के सामने ही उसे थप्पड़ मार दिए। यह देखकर कार में बैठे धर्मेंद्र के रिश्तेदार, जिसमें साला कौशल भी शामिल था, गुस्से में बौखला गए। उन्होंने तेज रफ्तार से कार चलाकर गिरीश सिंह, उनके भाई सुरेश और साढ़ू बृजेश को रौंद दिया और तुरंत मौके से भाग निकले। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई...