बांदा, सितम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मर्दननाका, पुलिस चौकी के पास निवासी सलीम के मुताबिक, रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी सब्जी की दुकान पर बैठा था। मोहल्ला निवासी शहजाद पुत्र कमरुद्दीन अपने भाई साहिल व मिराज के साथ शराब के नशे में दुकान पर आए। गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर एकराय होकर मारपीट की। मोबाइल छीनकर लिया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। गुहार लगाने पर आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया। तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...