कन्नौज, मई 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में औरैया जनपद से बारात आई थी। द्वारचार के समय दूल्हे को नशे की हालत में देख कानाफूसी शुरू हो गई और फिर बात इतनी बढ़ी की वादविवाद होने लगा। घंटों चली पंचायत के बाद बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के बिलंदपुर गांव निवासी सतेंद्र सिंह ने अपनी बेटी की शादी औरैया जनपद के विधूना थानांतर्गत जगतपुर गांव निवासी जगदीश सिंह के बेटे सत्यपाल के साथ तय की थी। 24 मई को बारात आई। स्वागत सत्कार के बाद जब द्वारचार की रस्में चल रही थीं, तभी दूल्हे की अजीब हरकतों को देख लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई। धीरे-धीरे मामला इतना तूल पकड़ा की जनातियों और बारातियों में विवाद की स्थिति बन गई। लोगों का आरोप था कि दूल्हा नशे में है। इसके अलावा लोगों में चर्चा थी कि दूल्हा ...