संभल, मई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हेटा में शनिवार रात एक शादी समारोह उस समय खलल पड़ा गया, जब शादी के मंडप में दूल्हा नशे की हालत में पहुंचा। अमरोहा जिले के थाना आदमपुर क्षेत्र के एक गांव से इस बारात को दुल्हन ने बैंरग लौटा दिया। दुल्हन ने शादी से साफ इनकार करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी शादी के दिन होश में नहीं रह सकता, उससे वह शादी नहीं कर सकती। बारात चढ़त के बाद जैसे ही दूल्हा विवाह मंडप में पहुंचा, वह लड़खड़ाने लगा। दुल्हन और उसके परिजनों को शक हुआ, और जब दूल्हे की हालत का खुलासा हुआ, तो शादी रुक गई। मामला बिगड़ता देख लड़के पक्ष के लोगों ने बार-बार लड़की पक्ष को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। रातभर दोनों पक्षों के बुजुर्गों और रिश्तेदारों की पंचायत चलती रही, लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही। अंततः लड़की के पिता ने ...