फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- शमसाबाद, संवाददाता। वृद्धा की हत्या का पुलिस की टीम ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। हत्या उसके पड़ोसी ने ही की थी। वृद्धा के खेत में उसके मवेशी चले गये थे। इस पर वृद्धा ने विरोध किया था। इसी के चलते उसे ठिकाने लगा दिया गया। मंझा गांव निवासी चंद्रकली की चार दिन पहले हत्या कर दी गयी थी। उसका शव खेत में पड़ा पाया गया था। बेटे ने लूटपाट कर हत्या करने का आरोप जड़ा था। इस मामले में जब महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था तो इसमें गला दबाकर हत्या होना पाया गया था। इसके बाद पुलिस ने वृद्धा के बेटे वीरभान की शिकायत पर शक के आधार पर गांव के ही जबर सिंह समेत दो के खिलाफ रिपोर्टदर्ज कर ली थी। थाना पुलिस की टीम ने आरोपित जबर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय भेज दिया जहां से उसे जेल भे...