प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 25 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर के पूरेधनऊ स्थित पानी भरे कुंए में मृत मिले पेंटर को शराब पीने के दौरान विवाद में उसके साथियों ने ही फेंक दिया था। एक राहगीर के बताने पर मां ने दो के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज कराया। पुलिस ने रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। रानीगंज के चंदीगोविंदपुर निवासी फूलचंद का 35 वर्षीय बेटा गोविंदा उर्फ बबोली गुरुवार को फतनपुर इलाके में पेंटिंग करने आया था। रात में वह घर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। फतनपुर के पूरेधनऊ स्थित कुंए के पास उसकी साइकिल, चप्पल मिले। इस दौरान पता चला कि वह पेंटिंग क काम छोड़कर दोपहर में ही निकल गया था। शाम को पूरेधनऊ के कुएं पर कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। शुक्रवार रात भर पानी निकालने के बाद शनिवार सुबह उसका शव बरामद हु...