अल्मोड़ा, जून 24 -- अल्मोड़ा। पुलिस ने नशे में वाहन दौड़ाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है। इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे ने बताया कि सोमवार को टीम टैक्सी स्टैंड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही कार का चालक संदिग्ध अवस्था में दिखा। एल्कोमीटर से जांच हुई तो चालक नशे में मिला। कार्रवाई करते हुए चालक स्पर्श जीना निवासी भनोली नैनीताल को गिरफ्तार कर कार को सीज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...