रुडकी, अप्रैल 20 -- रविवार में पुलिस की अलग अलग टीमों ने नियमों का पालन किए गिना वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि अभियान के दौरान दस लोगों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे 2500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा शराब का नशा करके वाहन चला रहे लक्सर के अकौढा कलां, टांडा महतौली व मौहम्मदपुर बुजुर्ग निवासी 3 लोगों के साथ ही कुटेसरा, थाना चरथावल मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...