बागपत, सितम्बर 17 -- बागपत शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर शराब के नशे में चूर युवती की बुर्जुग के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, व्यापारियों का आरोप है कि युवती की शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन से की जा चुकी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर मंगलवार की दोपहर शराब का सेवन करने के बाद एक युवती पहुंची। जिसके बाद वह एक पेड़ के नीचे बैठ गई। जैसे ही उसे नशा छाया, तो उसने वहां से गुजरने वाले लोगों के साथ गाली-गलौच करनी शुरू कर दी। व्यापारियों के साथ भी उसने गाली-गलौच की। इसी बीच पेड़ के पास खड़े होकर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे बुर्जुग को भी युवती ने गाली देनी शुरू कर दी। बुर्जुग ने विरोध किया, तो उसने बुर्जुग क...