गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी की पार्किंग में नशे में धुत आरोपी ने गाली-गलौज के विरोध पर युवक से मारपीट कर दी। युवक की पत्नी बचाने आई तो आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़ित महिला ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी में रहने वाली महिला का कहना है कि पांच जुलाई की रात करीब नौ बजे वह देविका स्काईपर सोसाइटी में रहने वाले अपने चाचा के पास गई थीं। उनके साथ पति, चाची तथा बहन भी थीं। सोसाइटी के बेसमेंट में गाड़ी से उतरे तो वहां सोसाइटी का ही रहने वाला विकास कुमार पहले से मौजूद था। आरोप है कि नशे में धुत विकास उनके परिवार को देखते ही गाली-गलौज करने लगा। पति ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। महिला का कहना है कि उन्होंने पति को बचान...