पीलीभीत, मई 16 -- कूड़ा डालने की शिकायत पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस टीम के साथ शराबी युवक ने मारपीट की। जिससे होमगार्ड घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बीसलपुर के मोहल्ला हबीबुल्लाह खां शुमाली निवासी अरविंद कुमार मौर्य ने पहले जमकर शराब पी। जब उसे नशा हुआ तो उसने 112 पर फोन किया कि उसके दरवाजे के सामने लोग कूड़ा डाल रहे हैं। शिकायत पर पहुंचे 112 पर तैनात सिपाही विनय, होमगार्ड मदनलाल ने जब समस्या की जानकारी हासिल की तो नशे में युवक ने कहा कि कूड़ा उठाओ। इसके बाद शराबी युवक ने सिपाही विनय व होमगार्ड के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और रजिस्टर फेंक दिया। जिससे होमगार्ड का सिर फट गया। जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई। कांस्टेबल विनय की ओर से आरोपी अरविंद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर...