सहारनपुर, सितम्बर 15 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के अभद्रता करते हुए मारपीट की और हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी पर हाथ डालते हुए बटन और नेम प्लेट तोड़ दी। टेंपो चालक के साथ भी आरोपी ने अभद्रता की। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया। घटना रविवार रात की है। यातायात पुलिस के सिपाही निर्दोष त्यागी कोर्ट रोड पर ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जाता है कि संदिग्ध युवक बाइक पर आया और वह नशे में धुत बताया जा रहा था, जिसे निर्दोष त्यागी ने रूकने का इशारा किया। रुकते ही बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज करने के साथ मारपीट कर हंगामा कर दिया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बीच-बचाव कराने आए लोगों के साथ भी आरोपी ने अभ्रदता ...