फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक युवक एबीसी केबल के विद्युत तारों पर चढ़कर झूल रहा था। लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई। युवक की ससुराल कुछ गली दूरी पर थी, वह भी मौके पर आ गए। लोगों की भीड़ जुटते ही पुलिस और विद्युत विभाग को सूचना दी गई। विद्युत आपूर्ति बंद कराने के बाद युवक को पुलिस ने जैसे तैसे नीचे जाल डालकर उतारा। बाद में युवक को थाने लेकर गए और फिर पुलिस ने युवक को रिश्तेदारों को सौंप दिया। दिल्ली निवासी साबिर पुत्र मुन्ना अहमद पहले मिस्त्री का काम करता था। अब वह शराब पीने का आदी हो गया। उसकी थाना रामगढ़ के कश्मीरीगेट गली नम्बर 19 में ससुराल है। शराब के नशे के चलते वह काम नहीं करता था तो ससुरालियों ने उसको फिरोजाबाद बुला लिया ताकि वह चूड़ी का काम कर सके। किसी बात को लेकर रविवार को साबिर और उस...