प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। अपनी मौसी की बेटी को साथ लेकर घर जा रहे एक युवक को नशे में धुत युवकों ने लात-घूसों व ईंट-पत्थर से मारपीट कर जख्मी कर दिया। आरोपितों ने जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित ने 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कर्नलगंज के बेली रोड निवासी कृष गुप्ता की तहरीर के अनुसार, बीते 27 जून को अपनी मौसी की बेटी को साथ लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बह पानी की बोतल लेने के लिए रूका। वहां पर पहले से 10 युवक नशे में धुत खड़े थे। आरोप है कि वे बिना कारण की ताल-घूसों से पीट दिया। जान से मारने की नीयत से पत्थर से भी हमला किया। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...