उन्नाव, जुलाई 14 -- उन्नाव। बांगरमऊ में रविवार को लखनऊ मार्ग चौराहे पर एक युवक की अजीबो-गरीब हरकत ने सभी को चौंका दिया। नशे में धुत युवक खुद को पहलवान समझते हुए आवारा सांड़ से भिड़ गया। किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो 56 सेकेंड का है। वायरल वीडियो में युवक पहले शर्ट उतारता है। फिर पैंट फेंककर सड़क पर ताल ठोंकते हुए सांड को चुनौती देता है। यह नजारा करीब पांच मिनट तक चलता रहा। इससे चौराहे पर भारी जाम लग गया। लोग तमाशा देखते और वीडियो बनाते रहे। जबकि मौके पर पुलिस नजर नहीं आई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हटाया और सांड को खदेड़ दिया। इंस्पेक्टर चंद्रकांत के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है मामले की जांच की जा रही है। यह अजीब घटना सोश...