औरैया, नवम्बर 24 -- पेट्रोल पंप के पास कुएं में गिरे बैग को निकालने के लिए कूदे युवक को पुलिस ने सोमवार सुबह सुरक्षित बाहर निकाला। युवक नशे की हालत में था और रातभर कुएं से बाहर नहीं निकल पाया। एरवाकटरा मार्ग पर रठगांव के आगे पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बने कुएं पर युवक बैठा था। इसी दौरान उसका बैग कुएं में गिर गया, जिसे निकालने वह कूद गया, लेकिन कुआं गहरा होने से बाहर नहीं निकल सका। सुबह टहलने निकले लोगों ने युवक की चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने उसे कुएं से बाहर निकालकर सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि युवक नशे की हालत में था, बैग गिरने पर वह कुएं में उतर गया था, फिलहाल उसकी हालत ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...