बिजनौर, अगस्त 11 -- रक्षाबंधन पर नशे में धुत तीन युवकों ने भाई बहन सहित दामाद को प्रेमी प्रेमिका समझकर मारपीट कर दी। दामाद ने भाग कर पड़ोस के गांव में अपनी जान बचाई। गांववासियों की भीड़ पहुंचने पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन पुलिस चौकी पर जमा हुए। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। शनिवार को रक्षाबंधन पर टांडा रामनगर गोसाई निवासी एक युवक देर शाम अपनी बहन व बहनोई को लेकर हरेवली से अपने घर जा रहा था। ग्राम भगोता के पास नशे में धुत तीन युवक उन्हें टकराए। आरोपियों ने बहन बहनोई सहित भाई को जबरन रोक लिया। नशे में धुत तीनों युवक उन पर फब्तियां कसने लगे। उन पर युवती को भगाकर लाने का आरोप लगाते हुए भिड़ गए। भाई बहन ने तीनों को समझाने का प्रयास किया कि वह सगे भाई बहन है, लेकिन उन्हो...