बदायूं, नवम्बर 24 -- म्याऊं, संवाददाता। दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव फुलचियाई नगरिया में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक युवक अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर पहुंचकर युवक ने वहां लगी एक अहम डिवाइस भी तोड़ दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया। करीब एक घंटे के हंगामे के बाद लोगों ने पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया है। घटना शाम लगभग 7 बजे की है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव फुलचियाई के रहने वाले 25 वर्षीय रतिभान कश्यप नशे की हालत में सीधे टॉवर पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने रतिभान को ऊंचाई पर चढ़ते देखा तो तुरंत इसकी सूचना उसावां थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने करीब एक घंटे तक लगातार समझाने का प्रयास किया। काफी ...